मधेपुरा में बैडमिंटन खेल रहे खिलाड़ियों से ADM की मारपीट, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने जांच का दिया आदेश
सौरभ झा Mon, 02 Dec 2024-8:22 pm,
मधेपुरा में बैडमिंटन खेल रहे खिलाड़ियों के साथ एडीएम द्वारा मारपीट और अभद्र शब्दों के इस्तेमाल के मामले में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने तत्काल जांच का आदेश दिया है. मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जैसे मेडल लाने पर नौकरी मिलना, और ऐसे में इस प्रकार की घटना बिल्कुल अनुचित है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर जांच में एडीएम दोषी पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटनाक्रम को लेकर जी मीडिया के संवाददाता जितेंद्र कुमार से बातचीत में मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के पदाधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.