Diwali और Chhath को लेकर प्रशासन `टाइट`
Nov 10, 2023, 09:59 AM IST
बांका में दीपावली और छठ त्योहार को लेकर सभी पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से अपने-अपने कार्य पर डटे हुए हैं. विशेष कर दीवा रात्रि पैदल गस्ती सघन वाहन जांच द्वारा छठ घाट पर लाइट लगवा रही है. दीपावली एवं छठ त्योहार को लेकर पटाखे की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. जिस दुकानदार के पास लाइसेंस है वही दुकानदार पटाखे बिक्री कर पाएंगे. अन्यथा अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं दीपावली को लेकर बाजारों में दीप की जमकर बिक्री हुई, जबकि आज धनतेरस है आज के दिन देर रात्रि तक बाइक साइकिल बर्तन इलेक्ट्रॉनिक आदि सामानों की खरीदारी की जाएगी. इसको लेकर पुलिस प्रशासन सभी बाजारों में विधि व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद है.