नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, जानें जनता की राय
Sep 14, 2022, 22:00 PM IST
सीवान में नगर निकाय चुनाव का दिन नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में उतरने के लिए दावा ठोकना शुरू कर दिया हैं. नगर निकाय के चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयारी में जुट चुका है. नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के तहत पांच निकायों के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है. प्रथम चरण के तहत हसनपुरा, महाराजगंज, मैरवा, बड़हरिया एवं गुठनी नगर पंचायत के लिए आज से नामांकन प्रारंभ हो गया है, जो कि 19 सितंबर तक चलेगा. प्रथम चरण चुनाव के नामांकन की स्क्रूटनी 20 और 21 सितंबर को होगी. जबकि नाम वापसी की तिथि 22 सितंबर से 24 सितंबर तक होगी. मतदान 10 अक्टूबर को होगी. जबकि मतगणना 12 अक्टूबर को की जाएगी. वहीं द्वितीय चरण के तहत सीवान नगर परिषद, आंदर, गोपालपुर और बसंतपुर नगर पंचायत के चुनाव होंगे, जिसकी नामांकन की तिथि 16 सितंबर से 24 सितंबर तक है. स्क्रूटनी 25 और 26 सितंबर को होगी और नाम वापसी 27 सितंबर से 29 सितंबर तक होगी. द्वितीय चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होगा. जबकि उसकी मतगणना 22 अक्टूबर को होगी. कुल नौ नगर निकाय क्षेत्रों में 151 वार्डो के अंतर्गत 350 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे.