कीचड़ में खेलते हाथी का मनमोहक वीडियो जीत लेगा आपका दिल
Jun 07, 2022, 14:22 PM IST
हाथियों का एक मनमोहक वीडियो, मिट्टी के पानी को मथना फिर शरीर पर गंदगी फैलाने के लिए उनकी सूंड का उपयोग करना देखने में खूब भा रहा है. दोनों बच्चे हाथी का आनंद लेते हुए वे वन क्षेत्र में कीचड़ और पानी से खेलते हैं.