Jharkhand में Corona को लेकर एडवाइजरी जारी...मंत्री Banna Gupta ने कहा-`कोरोना से डटकर मुकाबला होगा`
Dec 23, 2022, 14:55 PM IST
Jharkhand Corona Updates: Jharkhand में Corona को लेकर Advisory जारी कर दी गई है...स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा-'कोरोना से डटकर मुकाबला होगा'...भारत में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 की पुष्टि होने के बाद केंद्र और राज्य की सरकारें अलर्ट हो गई हैं, और रैंडम टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दे रही हैं....इसको लेकर आला अधिकारियों की बैठक जारी है...देखिए पूरी ख़बर...