हिट सॉन्ग `काला चश्मा` पर अफ्रीकी बच्चों ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल
Aug 27, 2022, 14:00 PM IST
सोशल मीडिया पर हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का एक वीडियो वायरल हुआ था. गाना था काला चश्मा. इसी गाने का सोशल मीडिया का खूब ट्रेंड चल रहा है. अब इस गाने पर अफ्रीकी बच्चों ने धमाकेदार डांस कर नेटिज़न्स का दिल जीत लिया. जिसने भी इन बच्चों के डांस मूव्स और उनके टैलेंट को देखा वह उनका कायल हो गया.