Polygraph Test के लिए जाते वक्त Aftab पर तलवार से हमला
Nov 29, 2022, 15:55 PM IST
Shraddha Murder Case में आरोपी आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद तिहाड़ जेल ले जाते वक्त कुछ लोगों ने तलवार लेकर हमला करना चाहा, जानकारी के मुताबिक श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाले आफताब के 70 टुकड़े करने की कोशिश थी, हालांकि दिल्ली पुलिस के जवानों की सूझबूझ के चलते कुछ भी होने से बच गया...देखिए पूरी ख़बर !