Airtel के बाद अब Jio ने भी बिहार में शुरू की 5G सर्विस, सेवा पाने के लिए 5G इनेबल फोन से ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Jan 14, 2023, 21:33 PM IST

List of 5G service Cities In Bihar: बिहार में Airtel के बाद अब Jio ने 5G सर्विस शुरू कर दी है. बिहार में राजधानी पटना में जियो की 5जी सेवा अभी ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है. वही बिहार में अब मुजफ्फरपुर में भी 5जी सेवा को ट्रायल के तौर पर JIO शुरू करने जा रहा है. बिहार के साथ- साथ ही शनिवार को झारखंड के रांची और जमशेदपुर में भी Jio 5G सेवा शुरू कर दी गई है. 5G सुविधा पाने के लिए मुजफ्फरपुर और पटना वासी MyJio ऐप में True5G ऑप्शन पर क्लिक करें. 5G रजिस्ट्रेशन के लिए यह करना अनिवार्य है. क्लिक करने पर 5G इनेबल्ड फोन में 'प्लीज वेट फॉर द वेलकम ऑफर' का मैसेज दिखाई देगा. फिर 'वेलकम ऑफर' का मैसेज मिलते ही नेटवर्क सेटिंग में 5जी का विकल्प चुनना होगा. अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link