खोए बच्चे को पाते ही शेरनी ने किया कुछ ऐसा, देखकर आपको भी आ जाएगा प्यार
Jun 14, 2022, 20:55 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटा शावक अपनी माँ से खो जाता है. उसकी मां उसके छोटे भाई के साथ उसे खोजने जाती है. मां और भाई के साथ पुनर्मिलन देखने लायक है. शेरनी अपने बच्चे को देखते ही उसे मुँह से पकड़ लेती है और मानो यह कह रही हो कि अब तुम मेरी नज़रों से ओझल नहीं हो. पशु जगत में भी ममता का कमाल है.