Graduate Chaiwali के बाद पेश है महागठबंधन चायवाला...RJD Lover नेताजी...
Aug 30, 2022, 00:11 AM IST
पटना में टी स्टॉल (Polpular Tea Stall in Patna) का एक क्रेज शुरू हो गया है. एमबीए चायवाला, ग्रेजुएट चायवाली, रॉकस्टार चायवाला के बाद अब महागठबंधन चायवाला (Mahagathbandhan Chaiwala) भी अब पटना में आ गया है. हागठबधन चायवाला आरजेडी लवर नेताजी टी स्टॉल पर आपको लालू यादव, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की तस्वीर लगाई गई हैं.