भारी विरोध के बाद दुर्गा पूजा के दौरान शिक्षकों का प्रशिक्षण स्थगित, नीतीश सरकार ने फरमान लिया वापस
Oct 17, 2023, 17:36 PM IST
नीतीश सरकार ने शिक्षकों के प्रशिक्षण को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. इस संबंध में एससीईआरटी निदेशक सज्जन आर ने आदेश पत्र जारी किया है. आपको बता दें कि सोमवार से सभी जिलों में शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया था और यह 21 अक्टूबर तक होना था. इसे लेकर शिक्षकों और राजनीतिक दलों द्वारा विरोध जताया जा रहा था. इस बीच, नवरात्र के दौरान प्रशिक्षण को लेकर शिक्षक संघ की ओर से कड़ा विरोध किया गया. वहीं भारतीय जनता पार्टी भी इसे लगातार मुद्दा बना रही थी और इसे हिंदुओं की भावनाओं पर हमला बता रही थी. इसे लेकर शिक्षक संघों ने 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया था कि अगर आदेश वापस नहीं लिया गया तो शिक्षक सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.