नागिन की मौत के बाद उसके शव के पास नाग फन फैलाकर दे रहा पहरा, देखने के लिए गांव वालों की लगी भीड़
Jan 05, 2023, 22:55 PM IST
आप अक्सर सांप का जोड़ा देखते होंगे. लेकिन इस मामले में एक नेवले ने एक नागिन को मार डाला, तब से नाग फन फैलाकर उसके शरीर की रखवाली करने लगा. इस नजारे को देखकर आसपास के गांवों से भी लोगों की भीड़ जुट गई और कुछ लोगों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया.