Ranchi में हमले के बाद मंत्री Nitin Nabin का बयान `भगवान की कृपा से बची जान`
Jun 11, 2022, 18:11 PM IST
नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान पर रांची में जमकर उपद्रव (Violence in Ranchi) हुआ. उपद्रव में बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी फंस गए. उनकी गाड़ी पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. उनकी गाड़ी हमले में क्षतिग्रस्त हो गई. नितिन नवीन ने कहा- 'जानलेवा हमला था, भगवान की कृपा से मैं बच सका'