Ramgarh By Election में हार के बाद Congress में सियासत तेज BJP ने इसे बताया कांग्रेस की संस्कृति
Mar 10, 2023, 09:22 AM IST
Ramgarh By Election में हार के बाद झारखंड Congress में एक बार फिर से कलह देखने को मिल रही है बता दें कि उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस के कुछ नेता Rajesh Thakur पर सवाल उठा रहे है और नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग कर रहे है तो वही कुछ नेताओं ने उनका बचाव भी किया है