Bihar Politics : कानून मंत्री के बाद कृषि मंत्री पर लगे चावल घोटाले को लेकर आरोप
Aug 18, 2022, 09:33 AM IST
बिहार की नई सरकार में कार्तिक कुमार (Bihar Law Minister Kumar Kartik) के कानून मंत्री बनते ही सियासी बवंडर खड़ा हो गया है. कार्तिक अपहरण के एक मामले में आरोपी हैं, तो वहीं कानून मंत्री के बाद कृषि मंत्री पर भी चावल घोटाले को लेकर आरोप लगे हैं...देखिए पूरी ख़बर !