31 मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद CM Nitish Kumar ने कहा-`तेजी से काम करेंगे`
Aug 16, 2022, 20:03 PM IST
Bihar Cabinet Expansion : नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया है...31 मंत्रियों ने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली...शपथग्रहण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा-'कुछ देर में ही सभी लोगों के विभाग की भी घोषणा हो जाएगी...आज ही पूरे कैबिनेट की बैठक करेंगे और तेजी से काम करेंगे...देखिए पूरी वीडियो...