Agneepath Scheme : `अग्निपथ` पर Buxar में बवाल...
Jun 16, 2022, 14:55 PM IST
भारतीय सेना ( Indian Army ) की नई अग्निपथ भर्ती स्कीम ( Agneepath Scheme ) को लेकर बिहार ( Bihar ) में युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है,इसी मामले को लेकर बिहार के बक्सर में भी युवाओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है .बता दें कि नई स्कीम के तहत युवाओं को सेना में केवल 4 साल तक के लिए ही भर्ती किया जाएगा...पूरी जानकारी के लिए देखिए रिपोर्ट !