Agneepath scheme: कभी अग्निपथ स्कीम के खिलाफ जला था बिहार, देखिए हैदराबाद में कैसे तैयार हो रहे अग्निवीर
Jan 25, 2023, 21:00 PM IST
Agniveer Trainning: हैदराबाद के आर्टिलरी सेंटर में 2,265 अग्निवीरों के लिए प्रशिक्षण शुरू हो गया है. चुने हुए उम्मीदवारों को 31 सप्ताह का ट्रैंनिंग दिया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अग्निवीरों को विश्वास है कि 4 साल बाद भी वे कई अलग-अलग तरीकों से देश की सेवा करने में सक्षम होंगे. आईये जानते हैं पूरी रिपोर्ट