Agnipath Protest : देशभर में अग्निपथ स्कीम के विरोध पर बोले Congress नेता Kanhaiya Kumar
Jun 18, 2022, 23:44 PM IST
'अग्निपथ स्कीम' के खिलाफ विरोध का आज चौथा दिन है, बिहार में 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ लगातार हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है...शुक्रवार 17 जून की सुबह से ही अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन जारी है. बिहार के कई जिले समस्तीपुर, लखीसराय, सुपौल, आरा सहित कई जिलों में प्रदर्शन कर रहे कई युवाओं ने कई ट्रेनों में आग लगा दी है, मसौढ़ी में आज हिंसक प्रदर्शन किया गया...पूरी घटना पर सरकार को घेरते हुए कांग्रेस नेता कन्हईया कुमार ने कई सवाल दागे...सुनिए क्या बोले कन्हइया कुमार !