Agnipath Protest : Pappu Yadav ने कहा-` 23 साल के बाद शादी कौन करेगा?`
Jun 18, 2022, 16:55 PM IST
बिहार ( Bihar ) में अग्निपथ योजना ( agnipat hscheme ) पर लगातार बवाल मचा हुआ है.इस मामले पर जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu yadav ) भी योजना के विरोध में सड़क पर उतरे...पप्पू यादव ने कहा 'आंदोलन तब तक है..विरोध तब तक है जब तक सरकार पॉलिसी वापस नहीं लेती है. पप्पू यादव ने सरकार से युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ ना करने की बात कही.साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि 23 साल के बाद युवाओं से शादी कौन करेगा?...देखिए पूरी ख़बर...