Agnipath Protest : बिहार बंद के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 12 जिलों में धारा 144 लागू
Jun 19, 2022, 06:33 AM IST
सेना में भर्ती को लेकर भारत सरकार के द्वारा जारी अग्निपथ स्कीम को लेकर पूरा देश जल रहा है. देशभर में छात्र उग्र प्रदर्शन कर सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरे हुए हैं. इसी को लेकर सबसे ज्यादा उपद्रव बिहार में देखने को मिल रहा है. जहां लगातार तीन दिनों से माहौल ऐसा कि कई ट्रेनों को उग्र प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया, आज बिहार बंद के दिन भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे हालांकि मसौढ़ी और जहानाबाद में कई इलाकों में अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन उग्र हो गए, 12 जिलों में धारा 144 लागू हो गई है...देखिए पूरी ख़बर !