Agniveer Bharti 2023: तैयार हैं देश के पहले अग्निवीर....31 हफ्ते तक चलेगी ट्रेनिंग
Jan 11, 2023, 11:55 AM IST
Agniveer Bharti 2023 : अग्निवीर स्कीम के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में अब सेना के अग्निवीरों की ट्रेनिंग (Agniveer Training) शुरू हो गई है....हैदराबाद में अग्निवीरों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है और पहले बैच में 2264 अग्निवीर तैयारी कर रहे हैं....देखिए पूरी ख़बर...