Jharkhand Election Exit Poll 2024: AI एग्जिट पोल में JMM को मामूली बढ़त, कांटे की टक्कर दे रही BJP
Jharkhand Election AI Exit Poll 2024: झारखंड में आज दूसरी चरण के मतदान के साथ ही विधानसभा चुनाव 2024 संपन्न हो गया. लिहाजा, वोटिंग खत्म होते ही ज़ी न्यूज ने अपना एआई एग्जिट पोल साझा किया. इस एग्जिट पोल में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. दरअसल, एआई द्वारा किए गए इस एग्जिट पोल में जेएमएम को मामूली बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. तो वहीं बीजेपी भी झारखंड में कांटे की टक्कर देती हुई नजर आ रही है. देखें वीडियो.