UdhamPur Air Show: उधमपुर में एयर शो, गरजा राफेल थर्राया पाकिस्तान, देखें वीडियो
Oct 12, 2022, 17:33 PM IST
बुधवार को उधमपुर के आसमान में भारतीय वायुसेना के पराक्रम की झलक दिखाई दी. जिले में वायुसेना की ओर से एयर शो का आयोजन किया गया. एयर शो में वायुसेना के राफेल, जगुआर, मिग-29 के लड़ाकू विमानों ने अपनी ताकत का अहसास कराया.