प्यार का एक्सचेंज आफर: इस प्यार को क्या नाम दूं? दो महिलाओं ने हसबैंड स्वैपिंग का खेला खेल, जानिए फिर क्या हुआ
Mar 03, 2023, 18:13 PM IST
4 बच्चों की मां रूबी देवी मुकेश कुमार सिंह से प्यार हो गया. मुकेश कुमार सिंह का गांव रूबी के मायके के करीब ही था. संयोग यह है कि मुकेश की पत्नी का नाम रूबी देवी था और और नीरज की भी पत्नी का नाम रूबी देवी था. पहली रूबी देवी पिछले साल 6 फरवरी को मुकेश सिंह के साथ भाग कर शादी कर ली थी. वह अपने साथ अपने 2 बेटे और एक बेटी को भी ले गई थी. वहीं अब नीरज अपनी एक बेटी और मुकेश सिंह की पत्नी यानी रूबी देवी अपने दो बच्चों के साथ अकेले रह गए . फिर एक दिन अचानक नीरज को दूसरी रूबी देवी का नंबर मिला और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और इसी साल 18 फरवरी को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली.