Akanksha Dubey case: आकांक्षा दुबे केस में नया मोड़, मां ने किया नया खुलासा
Aug 17, 2023, 20:39 PM IST
Akanksha Dubey Case: आकांक्षा दुबे मामले में एक नया मोड़ आया है. अब आकांक्षा दुबे की मां ने किया नया खुलासा. आकांक्षा दुबे की मां ने कहा की मेरी बेटी के केस में कुछ अज्ञात वकीलों ने बिना मेरी इजाजत के मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर वकालतनामा दाखिल कर दिया है और कहा है कि अब हम आकांक्षा दुबे का केस लड़ेंगे. मेरी बेटी का केस देख रहे मेरे वकील सौरभ तिवारी के अलावा उन्होंने किसी को कोई सम्मान नहीं दिया.