Akash Deep Test Debut: कौन हैं आकाशदीप, गांव की गलियों में खेलकर कैसे किया इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू?
Akash Deep Test Debut: गांव की गलियों में क्रिकेट खेलने वाले उस लड़के की मेहनत ने ऐसा कमाल किया कि आज पूरे देश को उस पर नाज हो रहा है. हालांकि एक समय ऐसा भी था जब लोग उसे खेलने से मना किया करते थे. इलाके में खेल का मैदान नहीं होने के कारण. वो लड़का कभी गांव की गलियों को, तो कभी खेत-खलिहान को ही क्रिकेट का मैदान बना दिया करता था. ये कहानी है उस होनहार लड़के की जिसके काबिलियत की हर तरफ चर्चा हो रही है. लिहाजा आज हम आपको क्रिकेट के मैदान में अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को ठेर करने वाले. बिहार के लाल आकाशदीप के बारे में बताने जा रहे हैं. देखें वीडियो.