Mulayam Singh Cremination: ससुर मुलायम सिंह यादव को देखकर फुट फुट कर रोने लगी बहु डिंपल और बेटा अखिलेश
Oct 11, 2022, 09:55 AM IST
Mulayam Singh Cremination: ससुर मुलायम सिंह यादव को देखकर फुट फुट रोने लगी बहु डिंपल और बेटा अखिलेश यादव. तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक. बता दें कि नेताजी को सभी ने दी अंतिम श्रद्धांजलि. पिछले कई दिनों से बीमार थे मुलायम सिंह यादव. कल यानी 10 अक्टूबर को ली अंतिम सांस. 82 साल की उम्र में मुलायम सिंह यादव ने कहा अलविदा