Akshara & Pawan Singh Latest Song : एक बार फिर मैदान में होंगे अक्षरा सिंह और पवन सिंह, यहां देखिए वीडियो
Oct 01, 2022, 12:33 PM IST
Akshara & Pawan Singh Latest Song : पवन सिंह का एक भोजपुरी देवी गीत 'माई मोरी दुलरी' आज रिलीज किया गया है. इस गीत के रिलीज का इंतजार भोजपुरी दर्शकों को लंबे समय से था. इस देवी गीत ने रिलीज के बाद से ही माहौल भक्तिमय कर दिया है. वहीं अक्षरा सिंह ने भी देवी गीत गाकर एक फिर माहौल भक्तिमय कर दिया है.