अक्षरा सिंह का `बलम थोड़ा होले-होले चलो जी` गाने पर बोल्ड अंदाज देख शरमा गए फैंस, देखें वीडियो
Mar 12, 2023, 11:22 AM IST
Akshara Singh Viral Video : अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह 'बलम थोड़ा होले-होले चलो जी' गाने पर बोल्ड अंदाज में एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह के इशारे को देख फैंस शरमा गए. अक्षरा सिंह के इस वीडियो के वायरल होने के बाद से हर कोई उनकी इस अदायगी का कायल हो गया है.