Chhath से पहले Akshara Singh का आ गया धमाकेदार सॉन्ग, वीडियो हो रहा है वायरल
Nov 13, 2023, 16:20 PM IST
Akshara Singh Chhath Song: सोशल मीडिया पर इन दिनों छठ की तैयारियां देखने को खूब मिल रही है. हर दिन छठी मैया का कोई न कोई हमें सुनने को मिल जाता है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी हिंदी गाने की तरफ है छठ के कई सारे गाने पहले से ही है. इसके बाद भी गायक हर छठ पूजा पर कोई न कोई गाना रिलीज कर देते हैं. इसी को लेकर छठ से पहले अक्षरा सिंह का धमाकेदार सॉन्ग आ गया है. जिसे एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.