Akshara Singh Video: अक्षरा सिंह के साथ ऐसा किया हुआ कि लाइव आकर बोलना पड़ा `पापा मेरी बातें नहीं समझते`?
Sep 03, 2023, 12:11 PM IST
Akshara Singh Video: सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह अपने पापा के साथ रील्स बनाती हुई नजर आ रही है. अक्षरा ने इस वीडियो के कैपशन में लिखा है 'पापा मेरी बातों को नहीं समझते'