Akshara Singh ने लड़कियों को अपनी ताकत पहचानने का दिया संदेश, शेयर किया Video
सौरभ झा Tue, 03 Dec 2024-11:58 pm,
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित और खूबसूरत एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भोजपुरी गाने 'तोहरा कट्टा से ज्यादा पावर बा हमरा' पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ अक्षरा ने कैप्शन में लिखा, 'यह उन सभी लड़कियों को समर्पित है, जो अपनी ताकत पर काम कर रही हैं, अपनी शक्ति को पहचानें.' अक्षरा सिंह ने यह वीडियो उन महिलाओं को प्रेरित करने के लिए पोस्ट किया है, जो अपनी मेहनत और आत्मनिर्भरता से समाज में एक नई पहचान बना रही हैं. अक्षरा ने इस वीडियो के जरिए लड़कियों को खुद पर विश्वास रखने और अपनी क्षमता को पहचानने का संदेश दिया है.