Akshara Singh ने गाने के जरिए बताया बिहार की महिलाओं का श्रृंगार, वीडियो वायरल
May 21, 2023, 17:08 PM IST
अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह लाल साड़ी पहन अपने श्रृंगार के बाड़े में बता रहीं हैं. वीडियो में वह भोजपुरी गाना 'लगाई दिही चोलिया के हुक राजाजी' गाने पर लिप सिंक करते नजर आ रहीं हैं. देखें वायरल वीडियो