Albino Manyar सफेद सांप मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, वाशिम शहर के कुंभारपुरा इलाके में मिली दुर्लभ प्रजाति
Wed, 12 Jul 2023-7:19 pm,
वाशिम शहर के कुंभारपुरा इलाके में भारत का बेहद जहरीला मन्यार प्रजाति का सफेद सांप पाया गया. बेहद दुर्लभ सफेद रंग का सांप मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने सर्प मित्र को इसकी जानकारी दी. मनयार सांप मुख्य रूप से दिखने में काला होता है लेकिन पकड़ा गया सांप अल्बिनो है और इसका सफेद होने का कारण यह है कि अल्बिनो सांपों में मेलेनिन घटक की कमी होती है, जो सांप को सफेद रंग देता है. ऐसा सर्पमित्र गणेश फुलम्बरकर ने कहा है.