पटना: शराब माफिया पीटते रहे, पुलिसवाला हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा
Sep 06, 2020, 03:11 AM IST
राजधानी पटना में शराब माफिया ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. पटना जंक्शन के पास मीठापुर में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस पर शराब माफिया कहर बनकर टूट पड़ी. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी को शराब के धंधे से जुड़े लोग बेरहमी से पीट रहा है. वहीं पुलिसवाला हाथ जोड़कर रहम के लिए गिड़गिड़ता दिख रहा है.