`यास` तूफान को लेकर Jharkhand में Alert
May 24, 2021, 11:22 AM IST
झारखंड: 'यास' तूफान को लेकर झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है, NDRF 9 बटालियन को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है, किसी भी आपदा से निपटने के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है, एनडीआरएफ की झारखंड-बिहार में कुल 14 टीमें हैं. वहीं आज पटना से 5 टीम रांची पहुंचेंगी.