Monalisa से Ali Asgar ने पूछा `का खईबु`, जवाब सुन छूट जाएगी हंसी
Dec 20, 2022, 20:11 PM IST
भोजपुरी सुपरस्टार एक्ट्रेस मोनालिसा 'फवारा चौक' नामक एक नए कॉमेडी शो में भारती सिंह और अली असगर के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. निर्माताओं द्वारा जब से इसका पहला लुक जारी किया गया है तब से ही प्रशंसक उत्साहित हैं. अब, मोनालिसा ने सेट से अली के साथ एक फनी वीडियो साझा किया है. देखें वीडियो