Bihar Politics: कांग्रेस-RJD के बीच सब कुछ ठीक नहीं! प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जा सकते हैं Akhilesh Prasad Singh!

शुभम राज Sat, 31 Aug 2024-7:28 pm,

Bihar Politics: कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के इशारों पर काम करने के आरोप लग रहे हैं. ऐसे में सूत्रों से आई खबर के मुताबिक, विधानसभा चुनाव से पहले उनको प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से उतारा जा सकता है. दरअसल, बिहार में अगले साल यानी कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है. इसके लिए पार्टी ने 30 अगस्त को देवेंद्र यादव, सुशील कुमार पासी और शाहनवाज आलम को ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्ति किया है. दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को बदलने की भी चर्चा चल रही है. बता दें कि अखिलेश प्रसाद के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने ही मोर्चा खोल दिया है. अखिलेश प्रसाद सिंह पर आरोप लग रहे हैं कि कांग्रेसी कल्चर के विरुद्ध इनका आचरण हैं. उनके कारण ही अनिल शर्मा ने पार्टी को अलविदा कह दिया. इसके बाद विधायक सिदार्थ और मुरारी गौतम ने पार्टी छोड़ दी. कांग्रेस प्रवक्ताओं में असित नाथ तिवारी, कुंतल कृष्ण ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है. देखें वीडियो.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link