Patna में सभी School 26 से 31 December तक बंद
Dec 26, 2022, 14:11 PM IST
राजधानी पटना में भीषण शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. राजधानी पटना के अंदर कुहासे की दस्तक है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गई है. लिहाजा पटना जिला अधिकारी ने आठवीं तक स्कूलों को बंद कर दिया है . 26 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक के लिए यह आदेश जारी किया गया है. सरकारी और गैर सरकारी स्कूल आठवीं तक बंद रहेंगे. इस बाबत पटना जिला अधिकारी ने आदेश निर्गत कर दिया है.....देखिए पूरी ख़बर !