Dhanbad News: धनबाद में थानेदार ने की बुजुर्ग महिला से धक्कामुक्की, परिवार ने लगाया बदसलूकी का आरोप
Jul 24, 2023, 20:22 PM IST
बरटांड निवासी बलेन्दर सिंह ने धनबाद के एक थानेदार पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. दरअसल पुलिस साइलेंसर और हॉर्न लगी बुलेट को जब्त करने पहुंची थी. इसी बीच थानेदार बुजुर्ग महिला से धक्कामुक्की करने लगा. बलेन्दर सिंह की बेटी ने कहा कि थानेदार की नजर हमारी जमीन पर है. जीमन को वो हड़पना चाहते हैं. यही वजह है कि वो हमें बेवजह परेशान कर रहे हैं.