10 फीसदी आरक्षण वाले अंग्रेजों के थे दलाल... मंत्री Alok Mehta के बिगड़े बोल
Jan 23, 2023, 05:44 AM IST
रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) के बयान पर विवाद थमा भी नहीं है कि एक और विवाद खड़ा हो गया है. बिहार सरकार के राजस्व मंत्री आलोक मेहता (Alok Mehta) ने 10 फीसदी आरक्षण पाने वाले को अंग्रेजों का दलाल बताया है. उन्होंने कहा कि ये लोग अंग्रेजों के जमाने में मंदिरों में घंटी बजाते थे. आलोक मेहता शनिवार को भागलपुर में गोराडीह प्रखंड के सालपुर पंचायत अंतर्गत काशील हटिया मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.