इंसान के साथ-साथ जानवर भी बेजार, वीडियो आया सामने
Jun 17, 2023, 14:05 PM IST
झारखंड के जामताड़ा और घाटशिला से भी एक वीडियो सामने आया है. स्क्रीन के एक तरफ बकरी और दूसरी तरफ हाथी दिख रहा है. ये दोनों ही इस चिलचिलाती धूप में गर्मी से परेशान होकर प्यास बुझाने हैंडपंप पर पहुंचा है. हाथी जल मीनार के पास पहुंचकर खुद अपनी सूंड़ से नल खोल कर प्यास बुझाने की कोशिश करता है तो वहीं बकरी भी अपनी प्यास बुझाने के लिए चापाकल में मुंह लगाकर लेती है, हालांकि इस दौरान एक शख्स प्यासी बकरी को पानी पिलाने के लिए मदद करता नजर आता है. इन दिनों जामताड़ा में जबरदस्त गर्मी है और तापमान 44 के लगभग पहुंच गया है.