अमरजीत ने गाया उस्ताद राशिद खान का गाना, वायरल सिंगर का सोशल मीडिया पर जलवा कायम
Mar 03, 2023, 19:33 PM IST
अमरजीत जयकर अपनी सुरीली आवाज को लेकर रातों रात सोशल मीडिया पर स्टार बन गए हैं. समस्तीपुर जिले के पटोरी के रहने वाले हैं अमरजीत जयकर. हाल ही में वह बॉलीवुड ऐक्टर सोनू सूद ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया है. देखिये उनका एक और वीडियो जिसमे उन्होंने उस्ताद राशिद खान का गाना 'बरसेगा सावन झूम-झूम के' गाया है.