Motihari Fish Video: सिकरहना नदी में फंसी अमेरिका की मछली, मछुआरों में मचा हड़कंप
Motihari Fish Video: मोतिहारी के सिकरहना नदी में अमेरिका में पाए जाने वाले दुर्लभ सकरमाउथ कैटफिश मिलने से मछुआरों में हड़कंप मच गया है. विशेषज्ञो की मानें तो यह एक शिकारी मछली सकरमाउथ कैटफिश है. जो अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाती है. यही वजह है कि सकरमाउथ कैटफिश से सिकरहना नदी के लिए बहुत बड़ा खतरा माना जा रहा है. देखें वीडियो.