Amit Shah का CM Nitish Kumar पर बड़ा हमला-`इतना झूठ बोलकर दल-बदल करने वाला नेता ही नहीं देखा`
Feb 25, 2023, 19:44 PM IST
Amit Shah Vs Nitish Kumar : गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है...अमित शाह ने पटना में किसानों को संबोधित करते हुए कहा-'नीतीश जी के लिए BJP के सारे दरवाजे बंद हैं...मैंने तो मेरे जीवन में इतना झूठ बोलकर दल-बदल करने वाला नेता ही नहीं देखा'....देखिए पूरी वीडियो...