Amit Shah in Bihar: चाल चल गए शाह... बिहार में BJP क्या होगी रणनीति ?

Sep 23, 2022, 22:22 PM IST

अमित शाह ने मिशन बिहार (Amit Shah Mission Bihar) शुरू कर दिया है. नीतीश से गठबंधन टूटने के बाद उन्होंने सीमांचल रैली (Amit Shah Seemancham Rally) में जो बातें कही हैं, उससे साफ है कि आने वाले समय में बिहार में बीजेपी क्या रणनीति अपनाने वाली है. अमित शाह की रैली से पहले जेडीयू और आरजेडी ने बिहार को विशेष राज्य (Bihar Special Status) का दर्जा देने का मुद्दा उठाया था. लेकिन जाहिर है अमित शाह (Amit Shah in Bihar) ने अपनी रैली में लोकल मुद्दों से दूरी बनाए रखी. कश्मीर का मुद्दा उठाकर उन्होंने संकेत दे दिया है कि बिहार में बीजेपी 2024 और 2025 के चुनावों में राष्ट्रवाद पर ही अपना दांव आजमाएगी. अमित शाह ने कहा कि सीमांचल में लालू-नीतीश (Lalu Yadav- Nitish Kumar) की सरकार आने के बाद डर का माहौल बन गया है. लेकिन सीमांचल के लोगों को डरने की जरूत नहीं है क्योंकि यहां मोदी सरकार है. किससे डर है, अमित शाह (Amit Shah) ने ये साफ नहीं किया लेकिन आपको याद होगा बीजेपी यहां लगातार घुसपैठ और रोहिंग्या शरणार्थियों का मुद्दा उठाती रही है. तो हो सकता है शाह हिंदू वोटर से मुखातिब हों.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link