Amit Shah in Bihar: अमित शाह पर Tejashwi का पलटवार- कॉमेडी शो जैसी थी रैली
Sep 23, 2022, 21:44 PM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार (Amit Shah in Bihar) दौरे पर हैं. अमित शाह ने पूर्णिया में जनसभा (Amit Shah Rally) को संबोधित किया. अमित शाह ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर खूब हमला बोला. अमित शाह के भाषण पर प्रतिक्रिया (Tejashwi Yadav on Amit Shah) देते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार आकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. 8 साल से डबल इंजन सरकार थी तो बिहार क्यों नहीं बना नबर 1 राज्य. अमित शाह का भाषण कॉमेडी शो के जैसा था. देश की राजधानी दिल्ली में बिहार से अधिक क्राइम.