Amit Shah Vs Mahagathbandhan : Amit Shah की हुंकार...नीतीश-तेजस्वी का करारा जवाब
Feb 26, 2023, 08:00 AM IST
Amit Shah Vs Mahagathbandhan : शनिवार का दिन बिहार में रैलियों का दिन रहा...एक तरफ जहां बेतिया के लौरिया में गृहमंत्री अमित शाह ( Amit shah ) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) पर जोरदार हमला किया....अमित शाह ने कहा-'नीतीश कुमार विकासवादी से अवसरवादी हो गए'...तो वहीं पूर्णिया में महागठबंधन की महा रैली का भी आयोजन हुआ जिसमें सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला-'उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कोई काम नहीं किया'....