बापू की कर्मभूमि से अमित शाह कल भरेंगे हुंकार, `मिशन बिहार` का मंत्र लेकर आएंगे गृह मंत्री
Feb 24, 2023, 22:11 PM IST
कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार (Amit Shah Bihar Visit) आ रहे हैं.. पहले बापू की कर्मभूमि पश्चिम चंपारण में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वाल्मीकिनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद पटना में बापू सभागार में स्वामी सहजानंद सरस्वती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.. शाह का ये दौरा मिशन 2024 से (2024 lok sabha election) जोड़कर देखा रहा है.. दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है इंडो-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है.